SEO क्या है ? | SEO को समझे हिंदी में

 

SEO क्या है ? | SEO को समझे हिंदी में




🔜 हेलो दोस्तों तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि SEO क्या है ? SEO जो होता है वो आपकी पोस्ट सर्च रिजल्ट में लाता है और SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimizetion होता है अगर आपने SEO को समझ लिया तो आप भी अपनी पोस्ट को Goggle के Fast पेज पर देख पाएंगे अगर आप भी अपने Blog  पोस्ट सर्च रिजल्ट में लाना चाहते हैं तो आपको भी SEO समझ लेना चाहिए कि SEO क्या होता है इसकी मदद से हम अपनी पोस्ट को कैसे सर्च रिजल्ट में लाएं . SEO दो तरह के होते हैं

1.ON Page SEO
2.OFF Page SEO

1. 



ON Page SEO वो होता है जिसमें आप अपनी वेबसाइट के Degine को जैसा चाहे कर सकते हैं और Page Layout से अपनी वेबसाइट भी अपने मन मुताबिक Cheng कर सकते हैं और Artical को अच्छी से अच्छी Degine दे सकते हैं और Keyword resrch एंड Artical को अपने मन मुताबिक Optimized कर सकते हैं



2. 



OFF Page SEO में जब कोई दूसरी वेबसाइट आपकी वेबसाइट को लिंक देती है अपने किसी Artical वेबसाइट फॉर्म और अनेक चीजों में फिर वह Backlink लिंक देते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ती है


White Hat SEOऔर Black Hat SEO 
क्या है ?


 White Hat SEOWhite Hat SEO को कंपनी Recoment करती है क्योंकि वह अच्छी Degine बनाती है उसको कहते हैं White Hat SEO Technic  जिसमें Content Original होता है फोटो अच्छी होती है Link Content से मिलता होता है और कोई भी गलती नहीं होती है और अच्छी तरह HTML का उपयोग करते हैं जिसको White Hat SEO कहते हैं




Black Hat SEO क्या है ? - Black Hat SEO को कंपनी Recoment नहीं करती है क्योंकि Black Hat SEO Technic में Content Duplicate होता है और गलत Keyword यूज़ को दूसरी वेबसाइट पर भेजना और गलत Site पर लिंक भेज ना यह सब यूज़ करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल रोक देता है और हो सके आपकी वेबसाइट को बंद भी कर सकता है



Grey Hat SEO क्या है ? - एक और भी SEO होता है जिसे Grey Hat SEO कहते है जो बहुत कम उपयोग की जाती है यह White Hat SEO और  Black Hat SEO  के बीच की होती है 



तो कैसी लगी यह पोस्ट Comment में जरूर बताएं और हो सके तो इस पोस्ट को Share कर दें तो मिलते हैं एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Good bye 




 





Previous
Next Post »