आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? या खोया हुआ आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- हेलो दोस्तों तो आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है ?इसके लिए आपके पास मोबाइल लैपटॉप या डेस्कटॉप होना जरूरी है तीनों में सेम प्रोसेस करना है अगर आपके पास मोबाइल है तो आप m-aadhaar नाम का एप्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और अगर आपके पास लैपटॉप डेस्कटॉप है तो आपको m-aadhaar.com वेबसाइट पर जाना है दोनों में सेम प्रोसेस है नीचे मैंने कुछ स्टेट दे रखी हैउनको आप को फॉलो करना है तभी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे
Step 1: सबसे पहले आपको m-aadhaar ऐप्स या वेबसाइट को open करना है तो वहां पर सबसे पहला option आपको मिलेगा डाउनलोड आधार उस पर आपको क्लिक कर देना होगा
Step 2:फिर आपके सामने तीन ऑप्शन खुलेंगे
1.Aadhaar card
2.Virtual ID
3.Evrolment ID
तीनों option में से आपको कोई एक पर क्लिक करना होगा तो मै आधार नंबर पर क्लिक करता हूं
Step 3:फिर आपके सामने एक पेज open होगा तो वहां पर सबसे पहले आपका आधार नंबर मांगेगा और नीचे कैप्चर कोड डालकर नीचे रिक्वेस्ट otp पर क्लिक करना है
Step 4: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसको भर के आप को वेरीफाई कर देना है
Step 5:फिर आपके सामने एक open का option निकल कर आएगा उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने ड्राइव पीडीएफ व्यूअर पर क्लिक करना होगा
Step 6:
उसके बाद पहुंचेगा पासवर्ड तो पासवर्ड में आपको अपने नाम के पहले 4 लेटर को कैपिटल लेटर भरना है और फिर आपको अपनी जन्मतिथि की सन डालना है जैसा कि 1987 1988 2002 जैसी भी आपकी हो डाल कर आप को ओपन पर क्लिक करना
तो कैसी लगी यह पोस्ट Comment में जरूर बताएं और हो सके तो इस पोस्ट को Share कर दें तो मिलते हैं एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए Good bye
ConversionConversion EmoticonEmoticon