Youtuber कैसे बने ? पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तो तो आज कि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि youtube क्या है? और youtube चैनल कैसे बनाया जाए? और youtube से पैसे कैसे कमाएं? आज के समय में हर इंसान इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए youtube पर जाता है youtube दुनिया के हर देश में यूज़ किया जाता है और youtube से लोग घर बैठकर कॉफी अच्छी इनकम भी मिलती है इंसान आजकल मोबाइल में youtube को यूज करता है और अपने मनचाही वीडियो चाहे वो एजुकेशन की हो या फिर म्यूजिक या कॉमेडी टेक्नोलॉजी अनेक तरह कि वीडियोस youtube में सर्च करके देख सकते हैं अब हम बात करेंगे कि youtube क्या है? youtube चैनल कैसे बनाएं? और youtube से पैसा कैसे कमाएं? तो जान लेते हैं youtube क्या हैं।
Youtube क्या है ?
Youtube की शुरुवात 2005 में हुई थी उस समय youtube को कोई भी जानता नहीं था कि youtube क्या चीज है क्या इससे भी कमाई कर सकते हैं आर youtube पर सबसे पहला वीडियो पाकिस्तान के जावेद नाम के शक्स ने डाला था हाला कि वह youtube का सबसे पहला वीडियो माना जाता है उसके बाद धीमे-धीमे वीडियो पड़ने लगी और youtube फेमस होता गया
• youtube बिल्कुल फ्री में आप यूज कर सकते हैं और उस पर फ्री में अपना चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं और तो और youtube पर आपको हर केटेगरी के वीडियो मिल जाएंगे
Youtube चैनल कैसे बनाएं ?
Youtube चैनल बनाने के लिए आपको ईमेल id बनानी होती है उसको अपनी youtube में साइनिंग करके उसमें अपना चैनल बनाना होता है फिर उसमें अपने मन मुताबिक चेंजिंग कर सकते हैं youtube चैनल बनाने के बाद उसमें वीडियो अपलोड करना होता है वीडियो अपलोड करते समय उस पर वीडियो के रिलेटिव title देना होता है और उसमें discription ,tag,thumbnail लगा कर अपलोड करना होता है अच्छा वीडियो बनाने के लिए अच्छा content होना चाहिए और अगर आपके पास पैसा हो तो एक कैमरा माइक और tripod ले ले तो आपकी वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी दिखेगी और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप एक android फोन से ही काम चला सकते हैं जिसके लिए आपको रोजाना या सप्ताह में अच्छी वीडियो अपलोड करनी होती है
Youtube से पैसा कैसे कमाएं ?
Youtube चैनल बनाकर उसमें रोजाना या सप्ताह में वीडियो डालने के बाद जब आपके youtube चैनल पर आपका वीडियो 4000 घंटे का watch time दिख जाए और साथ-साथ एक हजार सब्सक्राइबर हो जाए उसके बाद आपको youtube चैनल google adsense से monitaze करवाना होता है monitaze होने के बाद आपकी वीडियो पर ads चलते हैं जिससे आपकी कमाई होती है जब आपके google adsense अकाउंट में $10 हो जाए उसके बाद आपका बैंक खाता google adsense से जुडता है और जब आपके google adsense में 100$ कंपलीट हो जाए उसके बाद google adsense आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा सारे पैसे
• अगर आपका भी youtube से पैसा कमाने का सपना रखते हैं तो शुरु हो जाओ और लग जाओ मेहनत से जब तक सपना पुराना कर लो
• तो यह पोस्ट आपको कैसी लगी comment में जरूर बताएं और हो सके तो इस पोस्ट को आपस में share कर दें तो मिलते हैं एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए good bye
ConversionConversion EmoticonEmoticon