-हेलो दोस्तो जैसा कि आपको मालूम है कि आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं इसी को देखते हुए काफी सारी बैंकों ने भी whatsapp बैंकिंग शुरू कर दी है हालांकि यह whatsapp में बिल्कुल नया फीचर है अपने बैंक अकाउंट की इंफॉर्मेशन जानने के लिए और अब मैं आपको बताऊंगा कि बैंक के अकाउंट की जानकारी whatsapp में कैसे जाने ?और whatsapp को बैंक अकाउंट में कैसे जोड़ें ? हालाकि अभी केवल ICICI BANK और HDFC BANK ने अपने whatsapp बैंकिंग नंबर जारी कर दिए हैं जिससे आप घर बैठे whatsapp बैंकिंग का मजा ले सकते हैं तो मैं इस पोस्ट के जरिए आपको बताने वाला हूं कि whatsapp बैंकिंग को कैसे यूज़ किया जाता है
ICICI Whatsapp Banking कैसे शुरु करें ?
• अगर आपका Bank Account ICICI Bank में है तो सबसे पहले आपको ICICI Whatsapp नंबर 8640086400 अपने whatsapp में Save कर लेना है
• उसके बाद आपको उस पर हाए हेलो लिख कर Send कर देना है तो उसके बाद आपको एक मीनू मिल जाएगा जिसमें आप से पूछेगा की आपको क्या सर्विस चाहिए जैसा कि बैंक बैलेंस क्रेडिट कार्ड वैलिडिटी और अनेक सर्विस वहाॅं पर आपको देखने को मिलेगी
• आपको जो भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी चाहिए जैसा कि बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको टाइप करना है Balance या Bal भी लिख कर Send कर देना है तो आपका बैंक बैलेंस जितना भी होगा वह वहां पर देखने को मिल जाएगा अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी चेक करना है तो आपको क्रेडिट कार्ड लिखकर Send करना है तो वहां पर आपको सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी कि हमारे क्रेडिट कार्ड में अभी कितने दिन बाकी हैं वेलिडिटी समाप्त होने में
• अगर आप अपने बैंक अकाउंट की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो आप हिस्ट्री लिखकर Send कर देना है आपकी सारी हिस्ट्री निकलकर आ जाएगी की आपने कब कितने रुपए निकाले और अापने बैंक अकाउंट में कब कितने रुपए डाले सारी हिस्ट्री वहां से आपको देखने को मिल जाएगी
• और इससे अगर आप newspaper पढ़ना चाहते हैं तो आपको news लिखकर Send कर देना है तो आपके सामने काफी भाषाएं आ जाएंगी आपको जिस भाषा में न्यूज़ पढ़ना है आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अलग-अलग तरह के newspaper आ जाएंगे आपको जो भी पढ़ना हो तो उस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
• और अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आपको Loan लिखकर Send करना होगा और आपके हिसाब के Loan निकलकर आ जाएंगे अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं
• और अगर आप अपने कार्ड को ब्लॉक लिखकर Send करेंगे तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और अगर आप अपने कार्ड को फिर से unlock करना चाहते हैं तो आपको unlock लिखकर Send करना है आपका कार्ड unlock हो जाएगा
• और अगर आप सर्विस नंबर डालकर जानकारी लेना चाहते हैं तो उस नंबर को डालकर भी जानकारी पा सकते हैं
HDFC Whatsapp Banking कैसे शुरु करें ?
आपका Acount HDFC Bank में है तो आप अपने Whatsapp में 7065970659 नंबर Save करके मिस कॉल देना है इसके बाद आपके नंबर पर HDFC Bank SMS भेजेगी जिसमें लिखा होगा कि आपकी Whatsapp बैंकिंग शुरू हो चुकी है इसमें भी ICICI Bank की तरह ही सारी प्रोसेस है उसी तरीके से यहां भी सारी सर्विसिस चेक कर सकते हैं
• तो दोस्तों इसी तरह अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी Whatsapp पर जान सकते हैं
ConversionConversion EmoticonEmoticon