Kaise banaye bolti tasbeere aur photo | कैसे बनाई जाती हैं बोलने वाली फोटो

आजकल internet का समय है ऐसे में लोग अपनी फोटो और वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्सएप और अनेक अलग-अलग प्लेटफार्म पर डालकर लाइक और फेम पाना चाहते हैं


इसी को देखते हुए मैंने post  में आप लोगों के लिए एक ऐप्स लेकर आया हूं जिसका नाम Mug Life 3D Animated जो कि एंड्राइड ऐप्स और सॉफ्टवेयर दोनों में है अगर आप भी डाउनलोड करके मजा लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए👉https://play.google.com/store/apps/details?id=com.muglife.muglife&hl=en_IN
Mug Life दुनिया का most popular animation tool है जो uses की voice and text के आधार पर फोटो का बोलना आंख मारना मुंह चलाना कान चलाना और अलग-अलग उसमें काफी प्रकार के हैं जो कि एक क्लिक पर ही आपकी फोटो को तैयार कर देता है और मूंग लाइफ में आप चित्रों और तस्वीरों को अपने मन मुताबिक बुलवा सकते हैं और उन्हें एनिमेट कर सकते हैं यह इतना सरल है कि इसको कोई बच्चा भी आसान तरीके से चला सकता है इसमें बहुत सारी खूबियां हैं जिसको उपयोग करने पर पता चलेगा 

और हां मैंने भी कुछ फोटो को एनिमेट किया है एग्जांपल के तौर पर नीचे वीडियो को प्ले करके देख सकते हैं

एप्स को इंस्टॉल करने के बाद नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि एप्स कैसे यूज करना है

step.1=सबसे पहले आपको एप्स ओपन करना है इसके बाद 30 से 40 सेकंड लोडिंग लेगा और आपके सामने बहुत सारे एनिमेशन खुलकर आएंगे

step.2 = बहुत सारे एनिमेशन मिलेंगे बहुत सारे एनिमेशन मिलने के बाद उसमें से आपको जो भी अच्छा लगे या जो भी अपना फोटो उस एनिमेशन की तरह एनिमेट करना चाहते हैं तो उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपका फोटो एनिमेट हो जाएगा

step.3 =अब मैंने अपना फोटो का वीडियो एनिमेट कर लिया है अब इसे शेयर या गैलरी में कैसे सेव करें इसके लिए आपको ऊपर शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 


इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें 5 ऑप्शन होंगे उन पांच ऑप्शन में से आपको video loop पर क्लिक करना है इसके बाद आपका वीडियो फुल एचडी में गैलरी में सेव हो जाएगा 

और वही और आप किसी भी प्लेटफार्म पर अपना वीडियो शेयर कर सकते हैं

step.4=अब मैं आपको बताऊंगा मुंग लाइफ एप्स से दूसरे तरीके से भी अपना फोटो एनिमेट कर सकते हैं इसके लिए आपको एप्स मुंग लाइफ ओपन करना है ओपन होने के बाद आपको अपनी मोबाइल स्क्रीन के सीधे हाथ पर ऊपर फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक पेज ओपन होगा पेज में ऊपर की तरफ दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से पहला ऑप्शन कैमरा रोल और दूसरा ऑप्शन कैमरा है कैमरा रोल पर क्लिक करके आप अपनी गैलरी से फोटो ले सकते हैं और कैमरा पर क्लिक करके अपना फोटो खींच सकते हैं और उसको एनिमेट कर सकते हैं एनिमेट करने पर आप तो नीचे काफी एनिमेशन मिलेंगे उन पर क्लिक करके उनकी तरह फोटो एनिमेट कर सकते हैं

तो दोस्तों यह एप्स आप को कैसा लगा और हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक कर दें तो मिलते हैं एक मजेदार पोस्ट के साथ तब तक के लिए
Oldest

1 Comments:

Click here for Comments
Unknown
admin
21 जुलाई 2020 को 5:32 am बजे ×

Bhahut khub

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar